Noida Entrepreneurs: विद्युत विभाग की एमडी के सामने उद्यमियों ने रखी समस्याएं, ये मिल गया आश्वासन

Noida Entrepreneurs: नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आज विद्युत विभाग की एमडी चित्रा वी. की अध्यक्षता में उद्यमियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उद्यमियों ने एक एक कर अपनी समस्याएं रखाी। एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि उद्यमियों को विद्युत विभाग के स्टोर में जरूरी उपकरण जैसे मीटर, क्यूबिकल आदि उपलब्ध न होने के कारण अनावश्यक विलम्ब होता है। अतः विभागीय स्टोर में जरूरी उपकरणों का स्टाक उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा औद्यौगिक सैक्टरों में इकाईयों में विद्युत ओवर हेड लाईन के माध्यम से दी जाती है । जरा सी भी आधी-ंतूफान या बारिश आने पर पेड़ो की टहनियाॅ, पेड़ टूटकर विद्युत तारों में गिर जाती है। जिससे विद्युत सप्लाई बाधित होने से उत्पादन प्रभावित होता है ।

यह भी पढ़े: Indigo signed MoU with Noida International Airport: कनेक्टिविटी को विकसित और मजबूत बनाने की कवायद

अतः विद्युत संबधी मूलभूल सुविधाओं को मजबूत किया जाए तथा औद्यौगिक सैक्टरों में भूमिगत केवल बिछाये जाने हेतु विभाग को निर्देश दिये जाए, ताकि आंधी-ंतूफान आने पर भी उद्योगों में निवार्ध विद्युत आपूर्ति हो सके। कार्यालय उप निदेशक, विद्युत सुरक्षा का कार्यालय नौएडा में न होने के कारण उद्यमियों को विद्युत संबधी कार्य हेतु गाजियाबाद जाना पड़ता है जिससे कार्य में अनावश्यक विलबं होता है। अतः उप निदेशक, विद्युत सुरक्षा का कार्यालय पूर्ण रूप से नौएडा में खोला जाए। वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा उद्योगों में डी.जी. सैट चलाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। उद्यमी पहले ही डीजी सैट चलाने के पक्ष में नही है, इससे जनरेटर के उपयोग में व्यवसायों में पूजींगत लागत और पर्यावरण के साथ-ंउचयसाथ पीएनजी के लिए हर महीने भुगतान का अतिरिक्त बोझ पड़ता है।

अतः विद्युत विभाग को 24 * 7 घंटे उद्योगों को बिजली की आपूर्ति किए जाने के आदेश दिए जाए । यदि उद्योगों को 24 * 7 घंटे विद्युत आपूर्ति मिलती रहेगी तो जैन सैट चलाने की नौबत ही नही आयेगी। सभी समस्याओं को सुनने के बाद प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि स्टोर में जरूरी उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । साथ ही अधिकारीगणों को निर्देश दिये कि रोड़ मैप बनाकर सैक्टर वाईज विद्युत संबधी समस्याओं का निराकरण किया जाए।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन के साथ साथ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, सचिव राजन खुराना एंव श्री राहुल नैययर उपस्थित थे ।

यहां से शेयर करें