Noida Encroachment: बाबा ने किया था 400 करोड़ की जमीन पर कब्जा, अब चला बुलडोजर

नोएडा के गेझा गांव की पंचायत की जमीन पर कुटी के बाबा ने अतिक्रमण किया हुआ था। आज जिला प्रशासन एवं पुलिस फोर्स के साथ गेझा पहुंचकर अवैध रूप से बनाई गई 16 से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह जमीन करीब 400 करोड रुपए की बताई गई है। करीब 15 सालों से बाबा यहां से किराया वसूल रहा है।

जिला प्रशासन की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गई है। खुद बाबा और उसके चेले यहां से अब तक करोड़ों रुपए का किराया भी वसूल चुके है।ं धर्म की आड़ में यह बाबा सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था। पता लगाया जा रहा है कि बाबा ने और कितनी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।

यहां से शेयर करें