Noida: खाने के ऑनलाइन ऑफर के चक्कर में कहीं खाली ना जाएं अकाउंट
1 min read

Noida: खाने के ऑनलाइन ऑफर के चक्कर में कहीं खाली ना जाएं अकाउंट

 

जालसाज एक से बढ़कर एक आइडिए लेकर आते हैं जमतारा वेब सीरीज में कई प्रकार सेे हो रहे ठगी के मामले उजागर किया और किस तरह से लोग ठगों के जाल में तुरंत फस जाते हैं। यह भी दर्शाने की कोशिश की आजकल दिल्ली, नोएडा व आसपास के इलाकों में ऐसा गिरोह सक्रिय है। आजकल खाने में ऑनलाइन ऑफर देकर आपको फ्री के चक्कर में फंसाएंगे और फिर आपका अकाउंट ही खाली कर देगें। हाल में एक इंजीनियर जालसाजों के चक्कर में फस चुका है। इंजीनियर आशीष गोयल 150000 की ठगी उस वक्त की गई जब वह खाने का आर्डर कर रहा था और ऑफर बताकर लिंक भेज दिया। साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि फ्री खाना व शराब के चक्कर में फंसा कर लोगों से ठगी की जा रही है। हर महीने 5 से 7 शिकायतें आ रही हैं। जब आप गूगल में रेस्टोरेंट्स से खाना ऑर्डर करते हैं तो कुछ ही मिनटों बाद जालसाज एक फोन करतार खुद को संबंधित रेस्टोरेंट का कर्मचारी बताते हुए, खास ऑफर होने की बात कहकर खाना फ्री का झांसा देता है। औपचारिकताएं पूरा करने के नाम पर लिंक भेज कर आपके अकाउंट में सेंध लगा देता है। इससे मोबाइल फोन हैक करके वह अंजाम देता है।

बचने का तरीका
साइबर क्राइम के जाने-माने लोग बताते हैं कि नामी होटल की वेबसाइट पर जाकर अगर खाना ऑर्डर करना है तो अधिकृत साइट पर ही जाकर करें, इसके अलावा यदि कहीं ऑफर मिल भी रहा है तो अधिकृत साइट पर ही जाकर देखें। डोमेन आईडी की जानकारी करने के लिए एसएमएस से एड्रेस चेक करें या कोड पिन किसी से साझा ना करें। इसके अलावा जालसाज चाहे कितना भी फ्री का ऑफर दे उसकी सत्यता जरूर जांचें। तभी जाकर आपका अकाउंट सुरक्षित रह सकता है।

यहां से शेयर करें