Noida: नोएडा प्राधिकरण फ्लैट बायर्स के लिए राहत लेकर आ रहा है। लंबे समय से अटकी हुई रजिस्ट्री होने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। जल्द ही आप अपने मकान के असली मालिक बन जाएंगे। आगामी नवम्बर से हर महीने 500 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ है। क्योकि जोरी पीरियड पालिसी को अपना कर 25 प्रतिशत बकाया जमा करने वाले 22 बिल्डरों की पहली किस्त नवंबर में जाएगी।
ये बनाए है नियम
बता ते कि प्राधिकरण की पॉलिसी के नियमों के हिसाब से 100 करोड़ रुपये तक बकाया होने पर बिल्डर को जीरो पीरियड का लाभ 25 प्रतिशत जमा करते ही दिया गया। अब आगे बाकी की रकम एक साल में जमा करनी है। 100 से 300 करोड़ रुपये के बकाएदार बिल्डरों के लिए यह समय 2 वर्ष का जमा करते रहेंगे और उसी अनुपात में प्राधिकरण रजिस्ट्री की मंजूरी देता रहेगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा अन्य ग्रुप हाउसिंग परियोजनाएं भी हैं जिनमें आंशिक बकाया जमा हो रहा है। इसके साथ ही एनजीटी प्रभावित वाले समय के दो साल का जीरो पीरियड यह परीक्षण भी शुरू हो गया है। इस प्रभाव क्षेत्र का लाभ पाने वाले बिल्डर और तेजी से बकाया धनराशि जमा करेंगे।
अमिताभ कांत समिति की सिफारिशें
प्राधिकरण को अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों पर आई जीरो पीरियड पॉलिसी में जिन 22 बिल्डरों ने 25 प्रतिशत जमा किया है उनसे प्राधिकरण को करीब 396 करोड़ बकाया मिल गया है। इन बिल्डरों पर कुल करीब 1200 करोड़ रुपये बकाया था। प्रोजेक्ट्स में 3000 फ्लैट की रजिस्ट्री उसी अनुपात में मिलेगी मंजूरी नोएडा। ठीक इसी प्रकार अन्य बिल्डरों का लेखा जोखा भी तैयार किया जा चुका है। ताकि लोगों को अपने फ्लैट का मालिकाना हक मिले।
यह भी पढ़े : Karva Chauth : चांद के चमकते ही दमके चेहरे, सुहागिनों ने शुभ मुहूर्त में तोड़ा व्रत