एक युवक नौकरी के लिए सेक्टर 64 स्थित एक कंपनी में इंटरव्यू देने पहुंचा। यहां वह इंटरव्यू में फेल हो गया तो उसने कंपनी से मोबाइल, नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फेज तीन थाना प्रभारी Amit Maan ने बताया कि एक युवक सेक्टर-64 स्थित निजी कंपनी में साक्षात्कार देने आया था। यहां पर वह साक्षात्कार में फेल हो गया। जब उसे कंपनी में नौकरी नहीं मिली तो उसने चोरी करने का प्लान बनाया। उसने कंपनी से मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद कंपनी प्रबंधन को वारदात का पता चला। तब कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में युवक कैद हो गया। फिर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने फुटेज की छानबीन कर आरोपी की पहचान की। तब उसे थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई। पुलिस ने उससे चोरी का मोबाइल, नकदी, पैन कार्ड और आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।