Noida:ग्रीन बेल्ट में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

Noida:थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 96 प्राधिकरण की नवनिर्मित बिल्डिंग के पास ग्रीन बेल्ट में आज सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस हत्या की आशंका से पूरी तरह इंकार कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7ः30 बजे थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली थी। सेक्टर 96 प्राधिकरण दफ्तर की बिल्डिंग के पास ग्रीन बेल्ट में एक युवक का शव पेड़ पर लटका है।

यह भी पढ़े : किशोरी को बरामद करके लौट रही पुलिस की गाड़ी एक्सप्रेस-वे से गिरी, दो की मौत

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा फॉरेंसिक टीम को भी पुलिस साथ लेकर गई। युवक की पहचान मृत्युंजय कौशिक उर्फ भानु पुत्र योगेश कौशिक निवासी सदरपुर कॉलोनी के रूप में की गई है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो इस युवक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल परिजनों ने किसी भी तरह की आशंका जाहिर नहीं की है। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है।

 

यहां से शेयर करें