Noida: डीडी आरडब्लूए ने चलाया हर घर तिरंगा अभियान

Noida: डीडी आरडब्लूए नोएडा और सेक्टर 51, आरडब्लूए ने सयुक्त रूप से सेक्टर 51 के चिल्ड्रंस पार्क से आज यानी 13 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा मुहिम के तहत जिले की सभी आरडब्ल्यूए को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किए गए। प्रोग्राम की शुरुआत में डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह और डीडी आरडब्लूए टीम द्वारा सेक्टर 51 के पार्क में 7 अमरूद के पेड़ लगाकर प्रोग्राम की शुरुआत करी गई।

यह भी पढ़े : Greater Noida Board Meeting: खुशखबरी, किसानों को भवन निर्माण पर अब कोई शुल्क नहीं

इसके बाद ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों से आए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और महामंत्री जिनमें नोएडा सेक्टर 50 के अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सेक्टर 41 अध्यक्ष अनिल खन्ना, सेक्टर 53 अध्यक्ष अनिल सिंह, सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार और आरडब्ल्यूए की समस्त कार्यकारिणी टीम, सेक्टर 55 अध्यक्ष संजय मावी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से ललित चैहान, गौर सिटी आरडब्लूए से डीके सिंह और उनकी टीम, सेक्टर 75 से श्रीमती श्रेया शर्मा, पीके सिंह वह अन्य अनेकों उपस्थिति रही।

यहां से शेयर करें