उत्तर प्रदेश सरकार ने नववर्ष के मौके पर आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति का तोहफा दिया है। डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक पिछले सप्ताह मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई। नोएडा के पुलिस उपयुक्त हरीश चंदर को पदोन्नति दी गई है। उनके के लिए रविवार को पुलिस आयुक्तालय में ‘डेकोरेशन सेरेमनी’ हुई। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने उसके कंधे पर एक सितारा बढ़ाया गया है। वह अब कंधों पर अशोक चिन्ह के साथ दो सितारे लगाएंगे। कमीज के कॉलर पर बैंड भी पहनेंगे। उन्हें सिलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत किया गया है।
हरीश चंदर मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं।
2010 बैच के आईपीएस अफसर
उत्तर प्रदेश कैडर में 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं। हरीश चंदर ने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स किया है। वह अभी गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी हैं। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नरेट का गठन 13 जनवरी 2020 को किया गया था। तभी हरीश चंदर को गौतमबुद्ध नगर बतौर डीसीपी बनाकर भेजा गया। वह पहले सेंट्रल जोन के डीसीपी थे। अब नोएडा जोन के डीसीपी हैं। हरीश चंदर को शालीन व्यवहार और इफिशिएंट वर्किंग के लिए जाना जाता है।