Noida Cyber Crime News । नोएडा में रहने वाली एक युवती को साइबर अपराधियों ने रुपए भेजने के नाम पर पहले अपने जाल में फंसाया। उसके बाद उसका क्रेडिट कार्ड हैक कर उसके खाते से 1 लाख 89 हजार रुपए निकाल लिया। इस मामले में युवती ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ थाना फेस-दो में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर-93 में रहने वाली कामिनी शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 जुलाई को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह गौरव शेहरावत बोल रहा है। उसने कहा कि वह एक्सिस बैंक का कर्मचारी है। उसने कहा कि उसके भाई के खाते में 5 हजार रुपए रिफंड राशि ट्रांसफर करनी है। पीड़िता उसकी बात को मान गई। तथा अपना अकाउंट नंबर उसे दे दिया। थोड़ी देर बाद कथित गौरव का फोन आया कि उसने 5 हजार की जगह गलती से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया है। आप 45 हजार रुपए वापस कर दो।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता के अनुसार जालसाज ने उसने अपनी बातों में फंसा लिया तथा उसका क्रेडिट कार्ड हैक करके उसके खाते से 1 लाख 89 हजार रुपए निकाल लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: पुलिस मुठभेड़ में टप्पेबाज गिरफ्तार, देसी तमंचा और नगद बरामद

