22 पासपोर्ट, 17 वीजा, 23 हजार रुपए आदि सामान बरामदनोएडा । थाना फेस 1 पुलिस ने दो ऐसे जालसाजो को गिरफ्तार किया है, जो विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाकर धोखाधड़ी करते थे, उनके पास से दो लैपटॉप, दो सीपीयू, दो टीएफटी मॉनिटर प्रिंटर, 22 पासपोर्ट, 17 वीजा, 23 हजार रुपए आदि सामान बरामद किया है। पकड़े गए जालसाजों ने कई लोगों के साथ ठगी की।
Noida Crime:
Additional DCP नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस वन क्षेत्र के चौकी गोल चक्कर प्रभारी सुनील कुमार और उनकी टीम ने दो ऐसे जालसाजो को गिरफ्तार किया, जो जनता में सोशल साइट्स ट्रेवल्स का विज्ञापन प्रकाशित कर लोगों को विभिन्न प्रकार की नौकरी के लिए दुबई और कुवैत भेजने के नाम पर उन्हें अपने आॅफिस बुलाकर उनका मूल पासपोर्ट लेकर और वीजा बनाने की प्रक्रिया के तहत फ्लाइट का टिकट मेडिकल आदि के नाम पर धोखाधड़ी का 30हजार से40 हजार रुपए प्रति व्यक्ति से लेते थे। इतना ही नहीं इनके शिकार बने व्यक्ति को ये फर्जी वीजा , फ्लाइट का टिकट तैयार कर आगे की दिनांक पैसा लेते समय देते थे। ये अधिकांश पूर्वांचल के लोग इनका शिकार बनते थे। एडिशनल डीसीपी ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम शेरे आलम पुत्र समसुल जोहो निवासी तरकुलवा भटगांव जिला महाराजगंज हाल पता हरौला में किराए का मकान, हसरे आलम पुत्र नसीमुद्दीन निवासी बहजोली जिला महाराजगंज बताया है पुलिस ने दोनों को सेक्टर 2 ग्राउंड फ्लोर फ्लोर डी 60 सेक्टर 2 से गिरफ्तार किया । दोनों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।