नोएडा । दादरी पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जो बंद मकान के ताले और कुंडी तोड़कर उनमें चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया घरेलू सामान बरामद किया है। दादरी के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो सेक्टरों के खाली पड़े मकान का ताला और कुंडी तोड़कर उनमें से सामान चोरी करते थे। उन्होंने शातिर चोरों के नाम ऋतिक पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी काशीराम कॉलोनी सेक्टर ड्यू टू ग्रेटर नोएडा , साहिल खान पुत्र आलम खान निवासी अजायपुर रेलवे स्टेशन ददरी बताए हैं, दोनों के पास से चोरी किया गया घरेलू सामान बरामद किया है।