Noida Crime : नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र में कल देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों को उपचार के जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट के नौ मोबाइल, स्पलेंडर बाइक, दो तमंचा समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
Noida Crime :
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी के अनिकेत और सेक्टर-55 के अंशुल यादव के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ अलग-अलग थाने में लूट और चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं।
एसीपी ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस की टीमें सेक्टर-57 रेड लाइट के पास गश्त कर रही थीं। इसी दौरान रेड लाइट से जाने वाली सर्विस रोड पर शौचालय के पास से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक गुजरे। संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने जब दोनों को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे।
पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बीते दो दिन में बदमाशों ने गाजियाबाद और नोएडा में राहगीरों से आठ मोबाइल लूटे हैं। बदमाशों के पास से बरामद तमंचे के बारे में भी जानकारी की जा रही है। बदमाशों ने नोएडा में बोटेनिकल गार्डेन, गिझोड़, सेक्टर-65, सेक्टर-63, सेक्टर-65 व सेक्टर-60 से मोबाइल लूटे हैं। पुलिस लुटेरों के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Noida Crime :