Noida Traffic: ट्रेड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किया मंथन

Noida Traffic । पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था के द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा के मीटिंग हॉल में यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो व मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन पर यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात , समस्त सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम व तृतीय एवं समस्त यातायात निरीक्षक व आईएसटीएमएस पर नियुक्त उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।

Noida News:

यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो व मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन के दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं अन्य मार्गों का निरीक्षण कर यातायात प्लान बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजन के दौरान पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से समन्वय कर लिया जाये। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं यमुना एक्सप्रेस-वे पर निगरानी हेतु स्थापित कैमरों में जो बन्द हो को समय से क्रियाशील करा लिया जाये। उक्त आयोजनों के सम्बन्ध में यातायात एडवाइजरी समय से तैयार कर जारी की जाये।

यह भी पढ़ें:- Noida News: आबादी की जमीन तोड़ने पहुंचे दस्ता वापस लौटा, BKU मंच ने किया टीम का विरोध

यहां से शेयर करें