Noida Crime:नकली फूड सप्लीमेंट, ये ऐसा गिरोह है जो लोगों की जान से करता था खिलवाड़

Noida Crime। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर सेक्टर-63 के सी-140 में छापा मारकर नामचीन कंपनियों के नाम से बनाए जा रहे नकली फूड सप्लीमेंट बरामद किया है। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मौके से बरामद फूड सप्लीमेंट का दाम बाजार में लगभग एक करोड़ रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में फर्जी रैपर, खाली डिब्बे, पैकिंग मशीन और प्रिन्टिंग मशीन आदि बरामद की है।

यह भी पढ़े : National Sports Day: खेल से व्यक्तित्व में विकसित होते हैं नेतृत्व के गुण: डा. महेश शर्मा

नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मंगलवार को सेक्टर-63 के सी-140 में चल रही एक कंपनी में छापेमारी की। जांच करने पर पता चला कि कंपनी में पुणे और गुरुग्राम की नामी कंपनियों के नकली फूड सप्लीमेंट तैयार किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से मास्टरमाइंड गिरीडीह, झारखण्ड निवासी अमित कुमार साव, अजय सिंह और रोशन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी काफी समय से इस काम को कर रहे थे। वे नोएडा में किराये के मकान में रह रहे थे।

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी फर्जी फूड सप्लीमेंट को बहुत कम खर्चे में तैयार करते थे और असली फूड सप्लीमेंट के रूप में कम्पनी का रैपर लगाकर ग्राहकों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था। आरोपियों द्वारा बिना मापदण्ड और लैब परीक्षण के फर्जी फूड सप्लीमेंट तैयार किया जा रहा था। जब्त किया गया फर्जी फूड सप्लीमेंट स्वास्थ के लिए अत्यधिक हानिकारक बताया गया है।
एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बना हुआ और अधबना नकली फूड सप्लीमेंट बरामद हुआ है। बरामद माल की कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ रुपए है। पुलिस ने मौके से 3,740 प्लास्टिक के खाली डिब्बे, 5000 प्लास्टिक के चम्मच, 15 बोरे माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, 450 तैयार डिब्बे और 650 किलोग्राम नकली फूड सप्लीमेंट समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

यहां से शेयर करें