Noida Crime: पुलिस की कार्रवाई भी होगी लेकिन छात्रा में डर बना रहेगा, जानें पूरा मामला

Noida Crime: नोएडा सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी के फ्लैट में घुसकर एलएलबी की छात्रा से छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर पीड़िता के साथ साथ उसके भाई और बहन से मारपीट की गई। पीड़िता ने सहपाठी तनवीर समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है।

 

यह भी पढ़े : Haryana News: देश का गौरव बढ़ाने में हरियाणावासियों का अहम योगदान: धनखड़

सेक्टर-142 थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में छात्रा ने कहा है कि सहपाठी कई दिनों से परेशान कर रहा था। संडे को आरोपी साथियों के साथ फ्लैट में घुस आया। आरोपी छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर उसके भाई और बहन वहां पहुंच गए। आरोपियों ने पीड़िता समेत उसके भाई-बहन से मारपीट की। इसके बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले छात्रा और सहपाठी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद यही सब हरकते देखने को मिली। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई कर दी है लेकिन सवाल है कि छात्रा के मन से क्या डर निकल पाया है।

यहां से शेयर करें