Noida Crime। शहर में लगातार ठगी के मामले बढते जा रहे है। ऐसा लगने लगा है कि ठगों का नोएडा हब बन चुका है। इस बार कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र के अर्तगत छात्रा को ठगा गया है। एसएचओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीएचडी की छात्रा हिमानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें उनसे कहा गया कि वह पार्ट टाइम जाब करके अच्छी रकम कमा सकती है।ठगों ने छात्रा को टेलीग्राम ऐप से जोड़ा तथा उन्हें कुछ टास्क पूरा करने के लिए दिया। ठगों ने युवती को शुरुआती दौर में बहुत कुछ फायदा दिखाया तथा धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर उनसे ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन देकर अपने विभिन्न खातों में 1,79,560 रुपये डलवा लिए।
यह भी पढ़े : स्लम व झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं के लिए पुलिस ने कराया हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
बताया जा रहा है कि ठगों ने 1,41,000 रुपये और मांगे तो पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं कोतवाली सेक्टर-39 में एक मैकेनिकल इंजीनियर ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ 2.03 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोपितों ने घर बैठे पार्ट टाइम जाब करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि तरुण जीत सिंह ने ठगी की एफआइआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार को अज्ञात लोगों ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि घर बैठे पार्ट टाइम जाब करके मोटी रकम कमा सकते हैं। आरोपितों ने उन्हें आनलाइन एक टास्क दिया। शुरुआती दौर में कुछ फायदा मिला। बस विश्वास होते ही ठगी कर डाली।