Noida Crime News : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर बदमाश घायल

Noida Crime News : थाना कासना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान डाढा गोल चक्कर के पास एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो, वह अपनी बाइक लेकर भागने लगा, तभी बाइक से फिसल गया और उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाब में गोली चलाई तो बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे धर दबोचा, पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस एवं खोखा कारतूस तथा घटनाओं में प्रयोग की जा रही एक बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाश पर एक दर्जन की करीब मुकदमे दर्ज है।

Noida Crime News :

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ डाढा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसकी बाइक फिसल गई और वह बाइक से नीचे गिर गया, उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो वह पेर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल में भर्ती कराया है।एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान चंद्रभान पुत्र देवी सहाय उर्फ चरण निवासी सैनी धर्मशाला गुलावठी बुलंदशहर के रूप में हुई है।

Noida Crime News :

पकड़े गए बदमाश पर दो हत्या एवं लूट के आधा दर्जन मुकदमे सहित लूट की योजना बनाने आदि के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस ,खोखा कारतूस एवं घटनाओं में प्रयोग की जा रही बाइक बरामद की है।

Noida Crime News :

यहां से शेयर करें