Noida Crime News: वैसे तो दिवाली पर लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं, शुभकामनाएं देते हैं और एक दूसरे के घर जाकर मिठाई खिलाते हैं। मगर नोएडा में कई स्थानों पर ऐसी वारदातें देखने को मिली जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। दो अलग-अलग स्थान पर नशे में धुत कार सवारों ने बेकसूरों पर गाड़ी चढ़ा दी। पहली वारदात थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जिसमें विजय कुमार उम्र 72 वर्ष, उनके दामाद सौरभ सिंह और पड़ोस में रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया। ये तीनों सेक्टर 119 एल्डीगो आमंत्रण हाउसिंग सोसायटी के बाहर टहल रहे थे। इसी बीच लाल रंग की गाड़ी ने इन्हें कुचल दिया। विजय कुमार खतरे से बाहर है और बच्ची तथा सौरभ का इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी वारदात थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत हुई गौर सिटी 7 एवेन्यू के पास हुई। लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक युवक ने सड़क के किनारे जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे यह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अब दोनों ही वीडियो वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़े : Pollution Is Back:रातभर की गई आतिशबाजी, अब प्रदूषण से हो रहा हाल बेहाल
इस सब के बीच छिजारसी से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हुई लाठी डंडे चले एक महिला का सिर फोड़ दिया गया, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला के सिर में डंडा लगने से गंभीर चोटे आ गई। इस बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपावली पर दोनों पक्षों का आपसी विवाद हुआ था। इतना ही नहीं शहर एक और वारदात हुई है जिसमें पति ने ही पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। दिवाली मनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सुनिए एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने कहा अब पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों का गठन किया ताकि उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाए।