Noida Crime News: सेक्टर-50 में रहने वाले एक व्यापारी के घर से दो घरेलू सहायक लाखों रुपये कीमत के गहने और नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। जिस समय वारदात हुई पीड़ित परिवार समेत थाइलैंड में था। वहां से लौटने पर चोरी की जानकारी हुई।
सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बी ब्लॉक निवासी आशीष शर्मा ने बताया कि उनका देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनी आयोजित करने का व्यवसाय है। बीते दिनों वह व्यापार के सिलसिले में बैंकॉक और थाईलैंड गए हुए थे। इस दौरान उनके घर पर रसोइये के रूप में काम करने वाले विवेक कुमार और राजेश ने नकदी और गहने चुरा लिए और घर आना छोड़ दिया। विवेक शिकायतकर्ता के यहां बीते दो साल से काम कर रहा है जबकि राजेश कुछ माह पहले ही आया था। पुलिस नामजद नौकरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: कंगना के खिलाफ किसान संगठन का प्रदर्शन