Noida Crime News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Noida Crime News:। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-12, 22, 56 के टी पॉइंट के पास नीम के पेड़ से तार से लटका हुआ एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस को मिला है, पुलिस ने शव को पेड से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा मौके पर पहुंची फोरेंसिक की टीम ने भी जांच पड़ताल की है। एसीपी सुशील कुमार (ACP Sushil Kumar) ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 12, 22 ,56 टी पॉइंट के पास नीम के पेड़ से तार से लटके हुए एक व्यक्ति के शव की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पेड से उतरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़े : Noida Court Verdict:डबल मर्डर में पूरे परिवार को आजीवन कारावास,जानें पूरा मामला

एसीपी ने मृतक की पहचान ध्वजा मनी 42 वर्ष पुत्र बलराम जीना निवासी काकड़िया जनपद केंद्र वाडा उड़ीसा हाल पता चौड़ागांव के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति प्लंबर का कार्य करता था।  पुलिस सभी बिंदुओं पर घंटा से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें