Husband filed FIR Against wife in Noida: आमतौर पर पत्नियां पतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराती है कि उनका पति नशेड़ी है और नशे में उनके साथ मारपीट करता है। गाली गलौज करता है लेकिन नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे में पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पत्नी नशे में होकर गाली गलोज करती है। इस मामले में अब पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है।
FIR में क्या है लिखा
थाना एक्सप्रेस वे में दर्ज कराई गई एफआइआर में हिमांशु शर्मा पुत्र पवन शर्मा निवासी सन वर्ल्ड अरिसता टावर नंबर 4 सोसाइटी ने शिकायत की कि उसकी शादी 10 अप्रैल 2024 को नौबस्ता कानपुर निवासी निधि शर्मा पुत्री नागेंद्र शर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी पत्नी शराब पीने लगी। उसके अलावा कई अन्य प्रकार के भी नशा करती थी, जिससे वह काफी परेशान हो गया और इस संबंध में निधि के परिजनों को भी उसने सूचना दी। जब बात नहीं बनी तो वह पत्नी को उसके मायके छोड़ आया। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे फोन करके गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। हिमांशु ने परेशान होकर ये सब फोन में रिकॉर्ड किया और फिर पुलिस को जाकर सुनवा दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

