Noida Crime: विदेशी युवती की धारदार हथियार से हत्या
Noida Crime: नोएडा । सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में ईरानी परिवार के आपसी झगड़े में एक युवती की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि गुस्साए रिश्तेदार ने युवती पर धारदार हथियार से कई वार किए। अस्पताल ले जाते वक्त युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
Noida Crime:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से तेहरान, ईरान का एक परिवार सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-116 में अपने रिश्तेदार के घर किराए पर रह रहे था। बीती देर रात में परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जीनत और उसके पिता और रिश्तेदार इमरान हाशमी के बीच हुई यह तीखी नोकझोंक देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है कि इमरान ने जीनत के साथ मारपीट करते हुए उसपर चाकू से तोबड़तोड़ कई वार कर दिए। घटना के बाद जीनत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सेक्टर-113 के थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि मृतका के पिता फिरोज ने इमरान हाशमी उर्फ इब्राहिम, जाहरा, फरसीद, जरीना सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जुलाई 2022 में एक्सपायर हो चुका था वीजा
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा परिवार कई सालों से नोएडा में रह रहा था। जुलाई 2022 में इनका वीजा भी एक्सपायर हो चुका था। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह हत्या पारिवारिक विवाद को लेकर नहीं हुई है। बल्कि आपसी बंटवारे को लेकर हुई है, लेकिन नोएडा पुलिस इसे पारिवारिक विवाद बता रही है। हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
Noida Crime: