Noida Crime : आबकारी और पुलिस ने पकड़ी 60 लाख की शराब

Noida Crime :  नोएडा। आबकारी विभाग की टीम एवं थाना दादरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर 480 पेटी पंजाब मार्का शराब पकड़ी है। बाजार में शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है।

Noida Crime :

एसीपी सार्थक सेगर ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी। जांच के दौरान ट्रक को छोड़कर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक और माल को जब्त कर लिया है और आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।

Appointment : RBI ने मुनीश कपूर को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया, 30 साल का है अनुभव

Noida Crime :

यहां से शेयर करें