NOIDA: बर्बाद हो रहा आमजन का पैसा, जून में बनाई सड़क अगस्त में खोद दी

NOIDA प्राधिकरण शहर को अच्छे से अच्छा बनाने में जुटा है। लेकिन लापरवाही देखिए एक तरफ सड़क बनाई जाती है दूसरी तरह उसको तुरंत खोद दिया जाता है। क्या ये आमजन के पैसे की बर्बादी नही। समाजसेवी रंजन तोमर बताते है कि लगातार जनता के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है। नोएडा के सेक्टर 132 में जहाँ हाल ही में नॉएडा प्राधिकरण द्वारा पूरे रोड को बनाया गया और जिसकी लागत 26 लाख रुपए आयी। इसका काम 16 जून को पूरा हुआ। जिसका बाकायदा बोर्ड भी नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर में लगाया हुआ है, लेकिन जुलाई का एक माह बीच में छोड़ दें तो अचानक ऐसी क्या मजबूरी आ गई जो रोड को फिर से जेसीबी से खोदना पड़ा। जिसमें लाखों का जनता का पैसा बर्बाद हुआ। समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाए है।

यह भी पढ़े : Chandrayaan-3 : चंद्रयान-3 का नया कारनामा, ISRO ने जारी की चंद्रमा की 3D तस्वीर

सीईओ लोकेश एम से इस बाबत मीडिया के माध्यम से सवाल किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सालों से रोड , सीवर की मांग अनसुनी हो रही है और शहर में एक एक माह में दो दो बार रोड तोड़े जा रहे हैं। फिर बनाये जा रहे हैं और बिना प्लानिंग के यह किया जा रहा है। इससे साफ भ्रस्टाचार की बू आती है। ऐसे में सीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने होंगे। जो जनता का पैसा , नोएडा के लोगों का पैसा ऐसे बर्बाद न हो और जरूरी प्लानिंग के बाद ही इसे खर्च किया जा सके। नोएडा प्राधिकरण वैसे भी जनता ,आरडब्लूए , ग्रामीणों को न अपने बोर्ड में जगह देना चाहता है न ही इन्हे मान्यता देने की कोई नीति लाता है। इसका कारण है प्राधिकरण की कोई जवाबदेही हो ही न सके।

यहां से शेयर करें