Noida: कमिश्नरेट पुलिस डंडे से नही “लक्ष्मी” से तोड़ रही बदमाशों की कमर
1 min read

Noida: कमिश्नरेट पुलिस डंडे से नही “लक्ष्मी” से तोड़ रही बदमाशों की कमर

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस अब बदमाशों की कमर अलग ही तरीके से तोड़ रही है। दरअसल कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में लगातार पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कस रही है। अपराधियों पर गैंगस्टर लगाकर उनकी सम्पत्ति कुर्क की जा रही है। इसका मतलब ये हुआ कि अब पुलिस बदमाशों को डंडे से मारने की बजाय उनका पैसा यानी “लक्ष्मी” जब्त करके कमर तोड़ रही है। पुलिस के अनुसार समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज यानी मंगलवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त मोहित कुमार गोयल पुत्र राजेश कुमार गोयल निवासी फ्लैट नं0 1001 ए टावर नं0 10 फेस-1, गोल्फ स्टेट सेक्टर 65 गुरुग्राम, जनपद हरियाणा के द्वारा अवैध रुप से अर्जित निम्न सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये। ये अपराध संख्या 468/21 अंतर्गत धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 से सम्बन्धित है।

यह भी पढ़े :Greater Noida:जब युवती ने पीछा करने वाले को आइना दिखा तो हो गई गाली-गलौच

 

’कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण
’कुर्क की गयी चल सम्पत्ति मोहित कुमार गोयल के सहयोगी रिशु कुमार उर्फ रिशु सिंह के नाम मुथुट फाइनेंस लिमिटिड की विभिन्न ब्रांचो में जमा की गई चार चल सम्पत्ति गोल्ड लोन के रुप में है। ’नोएडा सेक्टर 18 स्थित मुथूट फाईनेंस लिमिटेड में गिरवी रखे गये गोल्ड 56.900 ग्राम, नोएडा होशियारपुर स्थित मुथूट फाईनेंस लिमिटेड में गिरवी रखे गये गोल्ड 41.400 ग्राम व गाजियाबाद इंद्रापुरम स्थित मुथूट फाईनेंस लिमिटेड में क्रमशः 42.200 ग्राम, 187.100 ग्राम, 138.500 ग्राम गिरवी रखकर लोन (क्रमशः लोन सं0 एमडीएल-4136, एमडीएल-1265, एमडीएल-3148, एमबीएस-38, एमएचपी-585)’ ’जिसकी कुल चल सम्पत्ति करीब 30,लाख रुपये को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये। माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार की कडी कार्यवाही निरंतर कर रही है और करती रहेगी।

यहां से शेयर करें