Noida Commissioner: पुलिस ने बार्डर पर चलाया चेकिंग अभियान

Noida Commissioner: Noida Commissioner:

Noida Commissioner:  नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस व जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा दोनों जनपदो के बॉर्डर पर एचएस की निगरानी, वाहनो की चेकिंग व अपराधो की रोकथाम हेतु संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

Noida Commissioner:

चेकिंग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त-2 ग्रे0नो0 सार्थक सैंगर व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर विकास प्रताप सिंह चौहान द्वारा थाना प्रभारी दादरी सुजीत कुमार उपाध्याय , प्रभारी थाना सिकन्द्राबाद व प्रभारी थाना जारचा सुनील कुमार मय भारी फोर्स के साथ ज्वाइंट आॅपरेशन में बॉर्डर वाले गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के घर पर दबिश दी गई। नगला, लुहारली, सैथली, कलौंदा, छौलस, कैमराला, जोखाबाद आदि दर्जनों गांव में पुलिस द्वारा वांछित व हिस्ट्रीशीटर बदमाशो की तलाश की गई और आस-पास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।

Dispute Clinic: ये ऐसा क्लीनिक जहाँ पति-पत्नी के विवाद का होगा इलाज

Noida Commissioner:

यहां से शेयर करें