Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर-119 नोएडा में स्वाट टीम-2 सीआरटी के नवीकरण कार्यालय का उद्घाटन किया गया। स्वाट टीम-2, सीआरटी टीम के नये ऑफिस में कार्य की कुशलता बढ़ाने तथा गुणवत्तपापूर्ण विवेचना करने हेतु नये ऑफिस व आधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की गई है। पुलिस कमिश्नर इस कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी के लिए बैरक की व्यवस्था भी की गई है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पडे। पुलिसकर्मियों द्वारा नये ऑफिस व आधुनिक संसाधनों की मदद से विवेचनात्मक कार्रवाई को शीघ्र और विशिष्टता के साथ पूर्ण किया जा सके। नए कार्यालय की मदद से स्वाट टीम-2, सीआरटी द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो में भी वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े : बजट की खुशीः नोएडा के उद्यमियों ने सराहा केंद्रीय बजट, फैक्टरी मालिकों ने लगाया गुणा-भाग