स्वच्छता अभियान में नोएडा बना नंबर वन, शहरवासियों में खुशी, अफसर गदगद

Noida became number one in cleanliness campaign । स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा ने ऊंची छलांग लगाते हुए नम्बर वन रेंक हासिल किया है। 3 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या के श्रेणी में नोएडा को पहला स्थान मिला है। 2018 में इसी लीग में नोएडा 324वें स्थान पर था। 6 सालों में नोएडा ने अथक प्रयास किया और रिजल्ट सामने आया। यही नहीं नोएडा को 2024 में भी वाटर प्लस एवं 5 स्टॉर गारबेज फ्री सिटी भी हासिल हुआ। आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पहली बार स्वच्छता सुपर लीग (गोल्डन सिटी) का गठन किया गया। जिसमें प्रथम चरण में 12 शहर शामिल किए गए थे। इसमें नोएडा शहर भी शामिल था। इस उपलब्धि से शहरवासियों में खुशी का माहौल है तो प्राधिकरण के अफसर गदगद नजर आ रहे है। नोएडा के रेडिशन ब्लू होटल में प्राधिकरण ने कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस दौरान सांसद डा महेश शर्मा के साथ साथ शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

द्वितीय चरण में 11 और शहरों को सुपर लीग में शामिल किया गया है। इस प्रकार सुपर लीग में कुल 23 शहर शामिल हैं। जिसके तहत नोएडा को भी स्वच्छता सुपर लीग श्रेणी में अवॉर्ड सर्टिफिकेट दिया गया। ये अवार्ड देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया। इस मौके पर सीईओ लोकेश एम ने कहा कि ये अवार्ड हमें पब्लिक फीड पर मिला है। ये अवार्ड डीप क्लीनिंग के लिए दिया गया है। हमने नाले टू नाले का सफाई की। प्लास्टिक बैन किया। अब हमारे नालों में बिना शोधित पानी नहीं जाता। कई स्थानों पर सख्त एक्शन भी लिया गया है। इस रैंकिंग को काबिज रखना हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के सभी एसीईओ, ओएसडी और जीएम व अलग-अलग समाज के लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: बिहार में बढ़ता अपराध कही खिसकाना दे नीतिश कुमार की जमीन, विपक्षी दल उठा रहे मुद्दे

यहां से शेयर करें