Noida: चला बाबा का बुलडोजरः खाली कराई 150 करोड़ की जमीन

Noida का दिल कहे जाने वाले सेक्टर 18 में आज बाबा का बुलडोजर जमकर चला। यहां नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएलएफ मॉल के बगल में बनी दुकानें तोड़ दी। करीब 7000 वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को चंद मिनटों में धूल में मिला दिया। इस जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि इस जमीन का केस अदालत में चल रहा था। खसरा संख्या 417 के तहत 7000 वर्ग मीटर जमीन पर अट्टा गांव के किसानों ने नर्सरी तथा कई अवैध दुकानें बना रखी थी। नोएडा प्राधिकरण ने बीते वर्ष 14 जून 2022 को नोटिस दिया था। नोटिस के खिलाफ किसान कोर्ट चले गए थे। अदालत ने किसान की याचिका निरस्त कर दिया था।

 

यह भी पढ़े : OSD ने बिल्डर को दिए निर्देश: सोसाइटी में बने अवैध क्योस्क को जल्द हटाए बिल्डर

आज प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल तथा जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची तथा सारी अवैध दुकानें एवं नर्सरी का चंद मिनटों में ध्वस्त कर जमीन अपने कब्जे में ले ली। इस जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मालूम हो कि किसानों की सेक्टर 18 में चाइना मार्केट नाम से जमीन थी जिसे प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया था। जिस जगह आज कार्रवाई की गई है, वहां पर एक बड़ा मंदिर भी है, लेकिन प्राधिकरण ने मंदिर को हाथ नहीं लगाया। प्राधिकरण की टीम ने मंदिर के आसपास कई अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया तथा बड़े क्षेत्र में बनी नर्सरी को भी ध्वस्त कर दिया। इससे पहले भी प्राधिकरण ने कई बार कार्रवाई करने की कोशिश की थी।

यहां से शेयर करें