नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ रितु माहेश्वरी आज वर्क सर्किल 1 से 10 के बीच दौरा करने जा रही हैं। पिछले एक सप्ताह से सभी वर्क सर्किल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं। बावजूद इसके उनकी सांसे अटकी हुई है। जिस तरह से सीईओ ने पहले कई ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया और जेई और सुपरवाइजर पर कार्रवाई की, अब वर्क सर्किल प्रभारियों की बारी ना आ जाए इसलिए वे छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान दे रहे हैं।
यह भी पढ़े : फरियादियों तक पहुंचने में गाजियाबाद पुलिस प्रदेश में अव्वल
जब तक सीईओ रितु माहेश्वरी दौरा करके नहीं जाएंगी, तब तक उनकी सरदर्दी बरकरार रहेगी। न जाने कहां क्या देखकर सीईओ भड़क जाएं। इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। जहां विकास परियोजना चल रही हैं उनके गुणवत्ता और समयबध तरीके से पूरा करने का जिम्मा भी वर्क सर्किल प्रभारी का होता है। उसे लेकर भी क सर्किल प्रभारी चिंतित हैं। न जाने किस से सीईओ क्या सवाल कर बैठे। वैसे तो प्राधिकरण दफ्तर में समय-समय पर सीईओ बैठक लेती हैं, लेकिन मौके पर जाकर देख कर ही फैसला होगा कि कौन सा वर्क सर्कल कैसा काम कर रहा है। सबसे ज्यादा डर जेई में है क्योंकि मौके पर रहकर यही लोग काम करते हैं। हो सकता है कि सीईओ सेक्टर 8, 9, और 10 की झुग्गियों का भी दौरा कर लें। क्योंकि पीछले कुछ दिनों से कर्मचारियों के मिलीभगत करके झुग्गी सील होने के बाद भी खुलवाने के शिकायतें आ रही है। कुछ ऐसे झुग्गी वाले है जिन्होने प्राधिकरण द्वारा बनाएं फ्लैट ले लिये मगर उसके बाद झुग्गी पर दोबारा से कब्जा कर लिया।