Noida: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने आज शहर के विभिन्न सेक्टरों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग और वर्क सर्किल के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह अवैद्य विज्ञापन होर्डिंग्स लगे हुए पाये गये। सभी अवैद्य विज्ञापन होर्डिंग्स को तत्काल पूरे नोएडा क्षेत्र से हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सैक्टर-16ए की तरफ ग्रीन बेल्ट में एवं जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े थे। लॉजिक्स मॉल के बाहर ग्रीन बेल्ट में भी गन्दगी के ढेर पाये गये गए। जिसके दृष्टिगत सम्बन्धित मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स लॉयन सर्विसस 1 लाख का आर्थिक दण्ड अधिरोपित किये जाने के निर्देश दिये गये। नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सैक्टर-16ए के प्रवेश द्वार पर ग्रीन बेल्ट एवं पेड़ों की कटिंग पड़ी हुई पायी गयी। जिसको तत्काल रूप से उठवाने के लिए निर्देशित किया गया। डीएससी मार्ग पर ग्राम छलेरा के सामने ग्रीन बेल्ट एवं सैक्टर-40 के सामने बने यू-टर्न का सौन्दर्यकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। डी०एस०सी० मार्ग के फुटपाथ पर कोई भी पेड-पौधे इत्यादि लगे हुए नहीं पाये गये। जिसके कारण फुटपाथ अव्यवस्थित दृष्टिगत हो रहे है। फुटपाथ की सुन्दरता बढ़ाये जाने एवं फुटपाथ पर बड़े गमले पेड-पौधे लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। डीएससी मार्ग पर छलेरा के बाहर बसे खड़ी हुई पायी गयी। जिन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल रूप से हटाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया कि भविष्य में सड़क पर कोई भी पार्किंग न की जायें। डीएससी मार्ग पर छलेरा के निकट फुटपाथ अत्यधिक गंदे पाये गये। जिसको तत्काल साफ कराने हेतु निर्देशित किया गया। सैक्टर-35 के सामने मुख्य मार्ग पर वेव सिटी के बाहर के०सी० ड्रेन में सिल्ट जमीं हुई पायी गयी एवं सैक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के नीचे बदरपुर, ईट रोड़े, गन्दगी इत्यादि पड़े हुए पाये गये। जिसको तत्काल रूप से सफाई कराने एवं सफाई कार्यों में लापरवाही किये जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स नॉर्थ इंडिया डवलपर्स पर 1 लाख का आर्थिक दण्ड अधिरोपित किये जाने के निर्देश दिये गये।
वहीं, सेक्टर-59 स्थित यूफ्लेक्स कम्पनी के सामने ग्रीन बेल्ट में मलवा पड़ा हुआ पाया गया। जिसको उठाते हुए उक्त स्थल को लेवल कराये जाने के निर्देश दिये गये। जोनल रोड नं0 6 पर फोर्टिस अस्पताल के सामने बने यू-टर्न का सौन्दर्यकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही जोनल रोड की सेन्ट्रल वर्ज के किनारे उद्यान विभाग द्वारा सेन्ट्रल वर्ज में डाले जाने वाली मिट्टी पड़ी हुई पायी गयी एवं जोनल रोड नं0 6 पर रेल विहार के सामने बने ट्राईपोड की मिट्टी मुख्य मार्ग पर पड़ी हुई पायी गयी। यहां सफाई कराते हुए सौन्दर्गीकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जोनल रोड नं 6 पर फोर्टिस अस्पताल के सामने पुरानी खराब एम्बुलेंस अवैद्य रूप से खड़ी हुई पायी गयी। जिसको तत्काल रूप से हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु पूर्व के निरीक्षणों में भी निर्देशित किया गया था। सेक्टर-63 में सेन्ट्रल वर्ज में लगे इलेक्ट्रिक पॉल पर अवैद्य रूप से इन्टरनेट एवं अन्य सेवाओं की तारे अव्यवस्थित रूप से लटकी हुई पायी गयी, इस प्रकार की समस्त अवैद्य तारों को सम्पूर्ण नौएडा क्षेत्र से हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी सेक्टर में जगह-जगह कूड़ा, ईट रोड़े एवं नालियों में गन्दगी पायी गयी। जिसके दृष्टिगत सम्बन्धित एजेन्सी मैसर्स एम०बी०सी० इन्फ्राटेक प्रा० लि० को ठसंबासपेज करनों की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सैक्टर-63 में जगह-जगह खाली भूखण्डों एवं आन्तिरक मार्गो पर सीएण्डडी वेस्ट पड़ा हुआ पाया गया। जिसको तत्काल रूप से हटाने हेतु निर्देशित किया गया। सैक्टर-63 में स्थित सभी पार्किंग स्थलों में सफाई का कार्य नहीं पाया गया। जिसके दृष्टिगत सभी पार्किंगों स्थलों की सफाई का कार्य नियमित रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़े: BPSC Exam: प्रशांत किशोर नही भरेंगे बेल बाॅड, आखिर जेल जाने का क्यो चुना रास्ता