Noida Central Police: अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पुलिस ने ऐसे पकड़ी

Noida Central Police: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का खुलासा करते हुए सरगना समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों की पहचान डासना निवासी शाह फहद, मूल रूप से मेरठ निवासी शिवमपाल, बिहार के बेगूसराय निवासी सादिक और लोनी बॉर्डर निवासी बादल के रूप में हुई है। गिरोह के सरगना शाह फहद ने 2011 में गाजियाबाद के एकेजी कॉलेज से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था। उसने गाजियाबाद के मोरटा औद्योगिक क्षेत्र में लियो पार्ट इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से खराद की फैक्टरी खोली थी। इसी फैक्टरी में अवैध रूप से हथियार बनाए जाते। पुलिस ने अवैध हथियार फैक्टरी चला रहे इंजीनियर सहित चार गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 30 बोर की पिस्टल, तमंचे व अन्य सामग्री बरामद की।

यह भी पढ़े : NGT ने नही दी जयपुर प्राधिकरण को राहत, जमा करने होंगे पौने चार करोड़

डीसीपी सुनीति ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की ब्रेजा कार सहित 15 लाख कीमत की पिस्टल, 111 अधबने तमंचे, 9 तमंचे और इन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी फैक्टरी बुलंदशहर शिफ्ट करना चाह रहे थे। सोमवार को वह इसके लिए जमीन देखने बुलंदशहर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने अब तक कहां और किसे हथियार की सप्लाई की है। खरीदारों का पता चलते ही संबंधित जिले की पुलिस को इसकी जानकारी देकर कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें