Noida brutal assault: बकाया सैलरी मांगने पर कर्मचारी की आंख फोड़ी, कंपनी डायरेक्टर-एचआर समेत चार पर FIR

Noida brutal assault: दिल्ली से सटे नोएडा में एक टेलीकॉम कंपनी में बकाया वेतन मांगने पर कर्मचारी के साथ बर्बर मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी अधिकारियों ने धारदार हथियार से हमला कर कर्मचारी की एक आंख फोड़ दी। पीड़ित की शिकायत पर फेज-1 थाने की पुलिस ने कंपनी डायरेक्टर सलमान, एचआर तसलीमा, हारून और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित सौरभ सिंह दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला है। वह सेक्टर-2 स्थित टेलीकॉम कंपनी में काम करता था, जिसे सलमान संचालित करता है। कई महीनों से सैलरी नहीं मिलने के कारण सौरभ ने नौकरी छोड़ दी थी। 5 जनवरी को डायरेक्टर सलमान ने उसे ऑफिस बुलाकर लैपटॉप और मोबाइल सौंपे। इस दौरान एचआर तसलीमा से बकाया वेतन मांगने पर विवाद हुआ। आरोप है कि तसलीमा ने धमकी भरे लहजे में कहा कि पैसे होंगे तो मिलेंगे, वरना भूल जाओ।

गुस्से में सौरभ लैपटॉप लेकर घर चला गया। बाद में एचआर के फोन पर धमकी मिलने के बाद वह लैपटॉप जमा करने कंपनी पहुंचा। यहां डायरेक्टर के भाई हारून और भांजे ने कथित तौर पर उसे कमरे में बंद कर मारपीट की और धारदार हथियार से आंख पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के बाद सौरभ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने डायरेक्टर और एचआर पर धर्म के आधार पर शोषण का भी आरोप लगाया है।

पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है। पुलिस आरोपी कंपनी अधिकारियों की तलाश में जुटी है।
यह मामला कर्मचारी शोषण और कार्यस्थल पर हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करता है। पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन आंख की चोट गंभीर है।

यहां से शेयर करें