Noida Breaking: हल्की बारिश ने खोल दी नोएडा के पॉश सेक्टर की पोल, प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल

Noida Breaking:  भीषण गर्मी के बाद अब बारिश राहत लेकर आई है। गर्मी से तो लोग राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन नोएडा के कई इलाकों में बारिश के बाद आफत जैसा माहौल बन गया है। कई इलाकों में बारिश के बाद जलनिकासी क्यों व्यवस्था सही ही नहीं होने के कारण जलजमाव हो गया है। इतना ही नहीं कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। कई मुख्य मार्गों पर पानी जमा होने के कारण ट्रैफिक स्लो हो ग नोएडा नोएडा के कई पॉश सेक्टरों में पानी भर गया है जिसने प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं दिल्ली से नोएडा में एंट्री करते ही सेक्टर 14 एक और फिर सेक्टर 14 आता है सेक्टर 14 सबसे पुराने सेक्टरों में से एक है ओर यहाँ कई रिटायर्ड चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया कई सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारी बड़े बड़े बिजनेसमैन रहते है। जैसे ही आज तड़के में कुछ देर के लिए बारिश हुई यहाँ सड़के पानी से लबालब भर गए कुछ लोगों के आप मकान में पानी अंदर घुसने की शिकायतें भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Yamuna Authority: 1510 करोड़ से बनेगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी, फिल्म बनाने वालों को मिलेगी ये सुविधाएं

 

नाम न छापने की शर्त पर सेक्टर 14 के रहने वालों ने बताया कि हर बरसात में ऐसे ही सड़कें तालाब बनती है और शिकायतें की जाती है। मगर प्राधिकरण की ओर से कोई एक्शन नहीं किया जाता। उनके घर के अंदर ही पानी घुस आया जे सी तैसे करके उन्होंने मैनेज किया। कई बड़ी बड़ी गाड़ियों के अंदर भी पानी घुस गया। ये नोएडा का पाॅश सेक्टरों में से एक सेक्टर माना जाता है, यदि यहाँ की हालत ऐसी है तो दूसरे इलाकों का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम लगातार अलग अलग स्थान पर जाकर ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ साफ सफाई का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बरसात में पानी जमा न हो इसके लिए अफसर और कर्मचारियों को हिदायत दी थी।

यहां से शेयर करें