Noida Breaking: जिला अस्पताल के बेसमेंट में आग, डॉक्टरों की सूझबूझ ने बचाया बड़ा हादसा

नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के बेसमेंट में बने सर्वर रूम में आज तड़के करीब 3रू00 बजे आग लग गयी। देखते ही देखते आग का धुआँ अन्य स्थानों पर पहुंचने लगा। इसके ऊपर आईसीयू बना था। डॉक्टरों ने जैसे ही देखा कि आईसीयू में भी धुआं आ सकता है। उन्होंने तुरंत यहाँ से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुँच गई। जैसे ही सूचना मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे को मिली तो वे भी तत्काल मौके पर पहुंचे। वैसे तो फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर बुलाई गई, लेकिन अस्पताल के अंदर लगे आग बुझाने के उपकरण ही आग को काबू पाने के लिए काफी साबित हुए।

Heat Wave: जिला में बिजली व पानी व्यवस्था को बनाएं सुदृढ़: उपायुक्त

 

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि यहाँ करीब 25 दिन पहले ही सर्वर रूम में बैटरी बदली गई थी। बैटरी में ही स्पार्किंग के कारण सर्वर रूम में आग लगी। आग का धुआं अस्पताल में फैलने लगा। उन्होंने बताया कि यहाँ के डॉक्टरों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आइसीयू से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। इतना ही नहीं आग बुझाने में भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई यदि समय से आग लगने की जानकारी नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फ़िलहाल आग बुझा दी गई और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सीएफओ के साथ एफएसओ प्रथम भी मौके पर मौजूद रहे। उसके अलावा थाना सेक्टर 39 पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुँच गई।

यहां से शेयर करें