Noida Breaking: नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर, भंगेल और हाजीपुर में अवैध रूप से हुए निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी शुरु कर दी है। इन गावों में प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिग्रहण जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा करके फ्लैट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना दिए हैं। जिनको कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। दीवाली के बाद सभी त्योहार खत्म हो जाएंगे जिसके बाद अगले सप्ताह से इसका अभियान शुरू होगा। इसके लिए 46 खसरा नंबर की लिस्ट प्राधिकरण ने तैयार की है। साथ ही सार्वजनिक रूप से पब्लिक को जागरुक किया जा रहा है कि इन खसरा नंबर में जमीन या निर्माण की कोई खरीद न करे।
खरीद-फरोख्त न करने की अपील
नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर, भंगेल और हाजीपुर गांव के जमीन के 46 खसरा नंबरों को सार्वजनिक कर लोगों को खरीद-फरोख्त न करने के लिए अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। इन इमारतों के खिलाफ समय-समय पर प्राधिकरण ध्वस्तीकरण व सील करने की कार्रवाई करता है। अब दोबारा से कुछ खसरा नंबर की जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण को पहले पुलिस फोर्स नही मिल पा रही थी लेकिन अब त्योहारों के बाद पुलिस की व्यस्ता खत्म होगी और बुलडोजर चलाया जाएगा।

