Noida News: नोएडा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-31 उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बच्चा गाड़ी के नीचे आ गया। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया है। थाना प्राभारी धर्मपाल शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 31 के ए ब्लाक में एक व्यक्ति द्वारा अपनी कार को बैक किया जा रहा था। तभी एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष है, वह उसकी कार के नीचे आकर घायल हो गया। घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।

