NOIDA:व्यापार के दौरान बड़ी बड़ी कंपनियां चहाती है कि उनका माल ही बाजार में सबसे अधिक बिके। उसके लिए कंपनी एक रणनीति के तहत कार्य करती है। यदि कोई दुकानदार किसी एक कंपनी को अधिक स्पोर्ट करता है तो उसके परिणाम भी चैंकाने वाले होते है। अब मामला भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के पिता का उदहारण है। पहले वो टाटा का माल अधिक बेचते थे लेकिन कुछ समय से रिलांयस की डिमंाड आने पर उन्होंने रिलांयस का मामल अधिक बेचा। ये तो हुआ व्यापार का मामला।
यह भी पढ़े : Noida News:फायर के शहिद जवानो को किया याद,निकाली जागरूकता रैली
लेकिन भाजपा में नोएडा जिला अध्यक्ष पद के लिए जल्द ही घोषणा होने वाली है। इसको लेकर अब राजनीति गरमा गई है। भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के पिता के खिलाफ थाना फेज 2 में हुई एफआईआर के बाद तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। दरअसल उनकी दुकान पर टाटा का नकली नमक मिला था। इस पर अब मनोज गुप्ता की ओर से अपनी सफाई में कहा गया है कि मेरे पिताजी पिछले 40 वर्षों से राशन की दुकान चलाते हैं। उन्होंने होलसेल की कई एजेंसियां ले रखी हैं। रिलायंस का नमक वे बेचते हैं, यदि उनके गोदाम में देखा जाए तो आज भी कई सौ किलो नमक रिलायंस का ही मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले रूपेंद्र नामक दुकानदार गली नंबर 3 याकूबपुर के पास हमारे 30000 रूपये बकाया थे। उसने दुकान बंद कर दी जो सामान उसकी दुकान पर था, वह बकाया रुपए ना देकर हमारी दुकान पर भेज दिया और इसके लिए दुकानदार से भी पता किया जा सकता है। मनोज गुप्ता ने कहा कि 24 मार्च को कुछ अधिकारी हमारी दुकान पर आए और नमक चेक करने लगे सब नमक सही था। वह 30 पैकेट नमक अलग पैकिंग का बताने लगे मेरे पिताजी ने कहा यह मेरा खरीदा हुआ नहीं है। तो वह नमक के पैकेट अपने साथ ले गए। बाद में पता चला उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेरे पिता ने कानून का पालन करते हुए अपनी जमानत करा ली। हमारे यहां तो कोई नमक का प्लांट नहीं है और ना ही हम नमक की खुली सप्लाई करते हैं होलसेल का ही काम है।
अभी दुकान पर लगभग 15 बोरी नमक रखा हुआ है 24 घंटे 1200 से 1500 हमेशा रखे रहते हैं, जो मामला है वह सिर्फ 30 पैकेट का है। जबकि एक बोरे में 100 पैकेट नमक आता है। हम टाटा या अन्य कंपनी का नमक खाते हैं और अपनी दुकान से होलसेल में भेजते हैं। इसमें सब राजनीति हो रही है ताकि मेरे राजनीतिक विरोधी मेरी छवि खराब कर सकें। मनोज गुप्ता ने दावा किया कि मुझे मालूम है कौन-कौन लोग उनकी छवि खराब करने में लगे हैं। उन्होंने इस मामले में भगतसिंह मंडल कि अपने आप को उपाध्यक्ष बताने वाली राजबाला पर सीधे आरोप लगाया कहा कि उसका बेटा अस्पताल में बदतमीजी करता है। स्टाफ के साथ हमेशा बदसलूकी करने की उसकी शिकायतें आती हैं। भाजपा का नाम लेकर वह अपनी बदसलूकी करता है जो कि बर्दाश्त नही की जाएंगी।
यह भी पढ़े : BIG BREAKING:आपत्तियां खारिज,अब अवैध फार्म हाउस पर चलेगा बुलडोजर
उसके लड़के को समझाने के लिए युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिवास यादव ने फोन मिलाया। तब मैंने उसे समझाते हुए बोला कि बहन जी आपके बेटे की शिकायत मिल रही है। डॉक्टर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भिजवा देंगे। जिसकी रिकॉर्डिंग राजबाला ने खुद भी वायरल की है। मैंने उसे कोई धमकी नहीं दी। यह केवल कुछ लोग हैं जो मेरी छवि खराब करना चाहते हैं। अब व्यापार के मामले को भी मेरे निजी मामले से जोड़कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। नमक का मामला टाटा और रिलायंस के बीच आपसी मतभेद का है और उसमें मेरे पिता जी पिस रहे हैं।