योगमय हुआ नोएडाः स्मृति ईरानी के साथ सेकड़ों लोगों ने किया योग

आज यानी 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस है। इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सरकार के मंत्री, सांसद और नेता लोगों के बीच जाकर योग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज नोएडा में भी अलग-अलग स्थान पर योग शिविर का आयोजन किया गया। सेक्टर 21ए से स्थित नोएडा स्टेडियम में इंडोर स्डेडियम में योग दिवस के मौके पर शहर के सैकड़ो जाने-माने लोगों ने पहुंचकर योग किया। आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा स्टेडियम पहुंच लोगों के बीच योग किया। इस दौरान उनके साथ गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री सत्येंद्र सिसोदिया नोएडा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, अनुज गुप्ता के साथ-साथ सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। इस दौरान स्मृति ईरानी ने योग को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि योग करने से निरोग होते हैं। ग्रेटर नोएडा और नोएडा की अलग-अलग सोसाइटी में योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

 

यह भी पढ़े: Greater Noida:औद्योगिक सेक्टरों के लिए जमीन खरीदने में लापरवाही पर सीईओ ने की कार्रवाई

 

गौर सिटी में योग ही योग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर स्टेडियम में पिछले 8 वर्षो से 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस गौर सिटी वालियनटर टीम और गौर मैनेजमेंट के सहयोग से हरसोउल्लास से मनाया जाता रहा है इस बार भी इस कार्यक्रम में गौर सिटी के सैकड़ों लोगो ने एक साथ योग अभ्यास किया
योगा गुरू नेहा द्वारा सभी को योग के विभिन्न आसन बताये ,फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.पी.एस खटाना नें सबको जरूरी सुझाव दिए कार्यक्रम मे आन स्पाट योग आसन का कंटेस्ट कराया गया और जीतने वाले प्रतिभागियों को मेडल दिए गए गए , कार्यक्रम के स्पांसर मदर लेंड हॉस्पिटल द्वारा फ्री हेल्थ कैम्प लगाया गया और सभी को फ्री टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट का वितरण किया गया .
योगा डे कार्यक्रम में निरंतर सहयोग करने के लिए गौर मैनेजमेंट से विनीत राजपूत और योग गुरु डॉ.नेहा वशिष्ठ कों आरगेनाइसिग टीम ने ट्रॉफी देकर आभार व्यक्त किया

 

यह भी पढ़े: Noida Police: अधिकारों के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

मदर लेंड हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बाबित कुमार और सीईओ एवम मिसेज इंडिया -कार्णिक तिवारी को गौर सिटी योग वालेन्टीयर टीम की तरफ से मोमेंटो दिया गया योगा डे आरगेनाइसिग ग्रुप के सदस्य अनीता प्रजापति ,अमरजीत राठौर,प्रीत भार्गव ,डॉ.नेहा वशिष्ठ, सरोज शर्मा,सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र शर्मा,मनीष श्रीवास्तव,विधायक प्रतिनीध दीपक यादव ,राममूर्ति,के.सी.रस्तोगी,उमेश सिहं,ज्ञानेश शर्मा,कमल कम्बोज,कुनाल ,मंजुल,गौरव,धर्मेंद्र,नीरज शक्ति रंजन ,सुनील आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे

यहां से शेयर करें