NOIDA:कार मार्किट जा रहे है तो सावधान! कही ठग न ले ये लड़के

नोएडा । नोएडा की मशहूर कार मार्किट की शाख पर बटटा लग रहा है खासतौर से बहारी कुछ लड़के ग्रहाको को ठगने का काम कर रहे है। इसके चलते बदनाम पूरी मार्किट हो रही है। इसलिए यदि आप कार मार्किट में जा रहे है तो जरा सावधान हो जाएं। कार मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-16 नोएडा के आध्यक्ष संजय चैहान ने बताया कि कार मार्किट के अन्दर लगभग 300 दुकाने है, जिसके मुख्यद्वार पर कुछ लड़के जमावड़ा लगाकर खड़े रहते है। ग्राहक जैसे ही मार्किट में प्रवेश करता है।

यह भी पढ़े : सांसद-विधायक ने अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प किये अर्पित, सपा ने की संगोष्ठी

यें लड़के ग्राहक को घेर लेते है और मार्केट के मेन रास्ते में ही गाड़ी लगाकर काम करना शुरू कर देते है। जिससे मार्केट का रास्ता भी ब्लॉक हो जाता है। ये लड़के ग्राहक से उल्टे सीधे पैसों से ठगते भी है और बदसलूकी भी कर देते है। जिससे मार्किट की छवि दिन पर दिन खराब होती जा रही है। इस विषय को प्रशासन के सन्दर्भ में लाया गया है।

पुलिस-प्राधिकरण नही करता कार्रवाई
कई बार नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। कई बार निवेदन करने पर सिर्फ आश्वाशन ही मिला है। इसके साथ ही पुलिस प्रसाशन से भी कई बार अनुरोध किया गया लेकिन वहां से भी सिर्फ अस्वाशन ही मिला है। उन्होंने कहा की नोएडा की सबसे पुरानी कार मार्किट यही है जो नोएडा प्राधिकरण से अलॉट है। अब यहां के सभी व्यापारी दुकानदार भाई बेहद परेशान है, जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। प्रेससवार्ता के दौरान कार मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के राजीव त्यागी, संजय चैहान, दलवीर सिंह रावत, हरिश्चंद्र सिंह, मोनू ठाकुर, पवन ड़ेंगा, रजनीश गहलोत्रा, राजीव रल्हन, अनिल खुराना, संजय श्रीवास्तव सहित मार्किट के व्यापारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें