नोएडा बार एसोसिएशन ने जीता बैडमिंटन टूर्नामेंट

ghaziabad news  गाजियाबाद टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने शनिवार को र्स्पाटा शटलर बैडमिंटन एकेडमी विष्णु एनक्लेव में शनिवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि गाजिÞयाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी नरेंद्र शर्मा एवं जॉइंट सेक्रेटरी यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने शनिवार को फीता काटकर बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
गाजियाबाद टैक्सेशन बार पंजीकृत के अध्यक्ष एडवोकेट विनीत त्यागी ने बताया कि शनिवार को गाजिÞयाबाद की समस्त टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने टूर्नामंट में भाग लिया। नोएडा बार एसोसिएशन के प्रमोद भाटी संग कपिल भाटी विजेता रहे। फस्ट रनर अप तरुण शर्मा संग कमल अरोड़ा एवं सेकेण्ड रनर अप मयक अग्रवाल व मनीष अग्रवाल रहे।
इस मौक ेपर गाजियाबाद टैक्सेशन बार एसोसिएशन (पंजी) के अध्यक्ष एडवोकेट विनीत त्यागी, महामंत्री एडवोकेट मधुकर गुप्ता एडवोकेट, प्रेम सुंदर उपाध्याय, नवीन चंद्र मित्तल, वीपी एस नागर,बी एल बत्रा, आरके शिसोदिया, मनोज कुमार ,अमित शर्मा ,कौशल कुमार गोयल, राकेश जैन,आशीष गुप्ता, नितिन गुप्ता, सलीम अहमद, अतुल हितैषी, मदन त्यागी, संजय त्यागी, रितु सिंह, पूजा सैनी, अमन कुमार अग्रवाल, प्रिंस वाधवा, शिवम गर्ग,मनोज शर्मा मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें