नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जो कर्मचारी नेतागिरी करने की सोच रहे हैं तो वह भूल जाए तो बेहतर होगा। नोएडा प्राधिकरण में नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन तो सक्रिय रूप सेवा काम करती है। मगर जो कर्मचारी अक्सर चुनाव में आगे दिखा करते थे उन सभी के तबादले हो गए हैंै। राजकुमार चैधरी का कानपुर तबादला हो चुका है इससे पहले रविंद्र कसाना का ग्रेटर नोएडा तबादला हुआ था दोनों ही पैनल आमने सामने थे। इससे पहले अरविन्द भाटी का तबादला हुआ था। अरविन्द भाटी पैनल भी एनईए चुनाव लड़ चुका है। अब आशंका लगाई जा रही हैं कि ऐसा कौन व्यक्ति है जो नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन का चुनाव लड़ेगा। जितने भी पदाधिकारी थे लगभग सभी के तबादले हो चुके हैं। जो नए आए हैं उन लोगों की पुराने कर्मचारियों पर कैसी पड़ रहेगी और तालमेल रहेगा। इस विषय में कुछ भी कहना मुश्किल होगा। नए कर्मचारी अब जाकर चुनाव लड़ेंगे या फिर काम समझेंगे। यह भी सवाल बरकरार है। कुल मिलाकर कहा जाए तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कर्मचारियों की नेतागिरी खत्म हो गई है।
इनके हुए तबादले
एंप्लाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चैधरी राजकुमार एवं उनके भाई सुभाष पटवारी सहित 4 का तबादला किया गया है।
उपसचिव रजनीकांत पांडे द्वारा साइन की गई तबादला लिस्ट में नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं लेखाकार नोएडा के पद पर तैनात को जनहित में स्थानांतरित करते हुए उसी पद पर यूपी सीडा में तबादला किया गया है। इसी तरह उनके भाई सुभाष कुमार लेखपाल नोएडा का भी उसी पद पर गीड़ा में तबादला किया गया है। वहीं तीसरा तबादला राजकुमार भाटी डाटा एंट्री आॅपरेटर नोएडा को भी यूपी सीडा में लेखाकार के पद पर तैनात किया गया है। चैथा तबादला थान सिंह लेखाकार नोएडा का भी यूपीसीडा में उसी पद पर किया गया है।