नोएडा । प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हैबतपुर और सलारपुर में 25.5 करोड़ की जमीन से कब्जा हटाया। प्राधिकरण के वर्क सर्किल-छह ने हैबतपुर के खसरा संख्या-326 पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। प्राधिकरण का कहना है कि यहां अवैध तरीके से चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। मुक्त कराई गई करीब 1500 वर्गमीटर जमीन की कीमत 7.5 करोड़ आंकी गई। इसी तरह वर्क सर्किल-आठ के अंतर्गत सलारपुर के खसरा संख्या-727 और 728 पर की गई कार्रवाई में करीब 5500 वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 18 करोड़ आंकी गई। इस दौरान प्राधिकरण के वर्क सर्किल, भूलेख विभाग के अधिकारियों के अलावा स्थानीय पुलिस मौजूद रही। मौके पर विरोध भी हुआ, लेकिन प्राधिकरण ने कार्रवाई पूरी की। वहीं, प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद कई स्थानों पर भूमाफिया के फिर से कब्जा करने की सूचना मिल रही है। सीईओ लोकेश एम. का कहना है कि ऐसे भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: नवाचार के लिए बेहतर प्रबंधन पर मिला सम्मान
अवैध निर्माण वाले स्थलों की सूची जारी
प्राधिकरण ने 22 सेक्टरों और गांवों में अतिक्रमण वाले स्थानों की सूची जारी की है। इसमें सेक्टर-82, 91, 92, 93ए, 93बी, 101, 102, 104, 105, 106, 107, 108, 110, 136, सलारपुर, हाजीपुर, गेझा तिलपताबाद समेत कई अन्य सेक्टर और गांव शामिल हैं। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि उक्त स्थलों पर भूमाफिया सक्रिय हैं। ऐसी संपत्तियों में लोग निवेश न करें।