भू-माफियाओं पर Noida Authority का बड़ा एक्शन: 25 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा
1 min read

भू-माफियाओं पर Noida Authority का बड़ा एक्शन: 25 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा

Noida Authority:   प्राधिकरण ने औद्योगिक सेक्टर-163-164 की 25 करोड़ की करीब दस हजार वर्गमीटर जमीन से बृहस्पतिवार को अवैध कब्जा हटाया। भूमाफिया ने यहां कब्जा करने के बाद निर्माण कर लिया था। प्राधिकरण की टीम ने कब्जा हटाने के दौरान अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसमें प्राधिकरण और स्थानीय पुलिस बल का सहयोग मिला।
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर-163-164 मोहियापुर गांव के खसरा नंबर 51 और 203 पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत प्राधिकरण से की गई। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री और वर्क सर्किल की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसीईओ ने अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए।

यह भी पढ़ें : प्रशासनिक न्यायाधीश के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन, जानें किसको मिला कौन सा जिला

बृहस्पतिवार को प्राधिकरण की सिविल, भूलेख, नियोजन और वर्क सर्किल की टीम रही। साथ ही प्राधिकरण और स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची। कब्जा हटाने के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लेकिन प्राधिकरण ने बातचीत के माध्यम से उनको मना लिया। इसके बाद जेसीबी से अवैध कब्जे को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इसे तोड़ने में काफी समय लगा। नोएडा प्राधिकरण को इसकी जानकारी है। लेकिन पुलिस की कमी से एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इस प्रकार के जमीनों पर कब्जे की शिकायत कई वर्क सर्किलों में चल रही है। यहां भी प्राधिकरण की टीम धावा बोलने की तैयारी में है। जल्द ही प्राधिकरण ऐसी जमीनों पर भूमाफियाओं के किए गए कब्जे हटाएगा।

यहां से शेयर करें