Noida Authority’s 221st Board Meeting: 19 प्रस्तावों को किया जाएगा शामिल, बिल्डरों को मिल सकता है रिलेक्सेशन

noida-authority

Noida Authority’s 221st Board Meeting: नोएडा प्राधिकरण की 221वीं बोर्ड बैठक आज यानि शनिवार को होगी। बैठक की अध्यक्षता आईडीसी व चेयरमैन दीपक कुमार करेंगे। बैठक में इस बार पब्लिक से जुड़े हुए 19 प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिन पर चर्चा की जाएगी। इसमें ग्रुप हाउसिंग के पांच, संस्थागत के दो , कामर्शियल के तीन, जन खंड का एक आवासीय के दो नियोजन के चार के अलावा यूनीफाइड पॉलिसी और अमिताभ कांत की सिफारिश है।
प्राधिकरण का अहम मुद्दा एसटीपी प्लांट को लेकर रहेगा। दरअसल नीरी संस्था की ओर से किए गए सर्वे में 24 ड्रेन में 8 ड्रेन का पानी एसटीपी से होकर जाता है। जबकि बाकी के लिए विकल्प तलाशने के लिए प्लान प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्लान में ड्रेन में ही एसटीपी लगाने पर विचार होगा। इसके लिए कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा और वो टेक्नॉलॉजी का प्रजेंटेशन करेंगे।

इसके अलावा किसान कोटे की आवासीय भूखंड योजना 2011 , आवासीय समितियों के पक्ष में त्रिपक्षीय लीज डीड करने में आ रहे समस्या को लेकर समिति गठन, यूनीफाइड पॉलिसी 2025 के कामर्शियल, संस्थागत और औद्योगिक में आवंटन से संबंधित संशोधन को लागू करने,स्पोर्टस सिटी एससी-02 सेक्टर-150 के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन को लागू किया जाए इस पर बात होगी।
अमिताभ कांत की सिफारिश पर चर्चा

नोएडा में ग्रुप हाउसिंग बिल्डर पर बकाया के लिए लाई गई अमिताभ कांत की सिफारिश को बंद करने की बजाए उसे लागू रहने और बिल्डर पैसा जमा करे इस पर और क्या विकल्प हो सकते है चर्चा की जाएगी। वहीं वेव मेगा सिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सरेंडर डीड के बाद शेष भूमि करीब 1.17 लाख वर्गमीटर के एकीकृत मानचित्र पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Bangladeshi row: बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का BCCI ने KKR को निर्देश दिया, विवाद पर बड़ा फैसला

यहां से शेयर करें