नोएडा प्राधिकरण जल्द ही बकायेदारों की जारी कराएंगा आरसी

Noida Authority News: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने सभी विभागों के समीक्षा की गई। बैठक में एसीईओ संजय कुमार खत्री, करुण करुणेश, श्रीमति वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल, और ओएसडी महेंद्र प्रसाद के साथ साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस दौरान कई अहम मामलों को लेकर चर्चा की गई। सीईओ ने निर्देश दिये कि जल्द से जल्द बकायेदारों की आरसी जारी कराई जाए।

इन मामलों को लेकर हुई गहन वार्ता

1. सभी परिसंपत्तियों विभागों की वर्तमान प्रकाशित भूखंड आवंटन योजना के अद्यतन स्थिति के समीक्षा के गई । सभी को निर्देशित किया गया कि स्क्रूटिनी पूर्ण कर इसी माह में आवंटन जारी किए जाएँ । इसके अतिरिक्त नए भूखंड आवंटन योजनाएँ प्रकाशित की जाए ।
2. प्राधिकरण के सभी विभागों से जारी होने सभी नोटिस/ डिफॉल्टर की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाए ।
3. सभी विभागों के बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी करने एवं अतिदेयता की वसूली तेज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बड़े एवं chronic डिफॉल्टर की RC जारी करने के निर्देश दिए गए।
4. निविदाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को जल्दी पूर्ण करने हेतु प्रहरी सॉफ्टवेर को लागू करने के निर्देश दिए गए ।
5. प्राधिकरण क्षेत्र में प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग को रोकने के लिए सभी संबंधितों से समन्वय करते हुए प्लास्टिक बैन की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए

 

यह भी पढ़ें: नई जीएसटी दरों में क्या होगा मंहगा-सस्ता, जानिए कोल्ड ड्रिंक के साथ क्या क्या हो गया है महंगा

यहां से शेयर करें