Noida Authority Sewer Line: नोएडा में अब इन ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर की खैर नही, 15 दिन का नोटिस, प्राधिकरण ने लगाई ये शर्तें

Noida Authority Sewer Line:। नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम जल एवं सीवर के द्वारा होटल, रेस्टोरेंट ऑटोमोबाइल मरम्मत धुलाई आदि के कार्य करने वाले उन संस्थाओं को नोटिस भेजे हैं, जिन्होंने सीवर लाइन, नाली में बिना सफाई के गंदगी का पानी या तेल आदि बहाया जा रहा है, जिससे आए दिन सीवर जाम की समस्या सामने आ रही है। ऐसे संस्थानों को 15 दिनों में समस्या का समाधान करने के लिए अवगत कराया गया है।

यह भी पढ़े : Noida News: किसानों को आंदोलन लाया रंगः अब ये शर्तें होगी पूरी, धरना हुआ समाप्त

डीजीएम जल राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कड़ी में कर्मा हुंडई सी12/2 सेक्टर 85 नोएडा, श्रीराम ऑटोमोबाइल सी12/5 सेक्टर 85, बेगम आगर बस्ती, गुलजार आगर बस्ती, राशिद आगर बस्ती, श्रीराम ऑटोमोबाइल डी8 सेक्टर 80 , माई टीवीएस ए43 सेक्टर 80 नोएडा, मारुति सुजुकी ए59 सेक्टर 80, हुंडई सी 53 सेक्टर 80, देवेंद्र शर्मा ग्राम गढ़ी, प्रवेश भाटी ग्राम शाहदरा, अनिल लोहिया ग्राम शहदरा, विशाल ग्राम शहदरा, साई ऑटोमोबाइल  ग्राम शहदरा, फिट आॅन कार ग्राम शहदरा, हिंडौन मोटर्स ग्राम शहदरा, प्रोटीन कार वॉश ग्राम शहदरा, रेनॉल्ट मोटर एच 12 सेक्टर 63, इसके अलावा कई होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को 15 दिन का नोटिस भेजा गया है।  15 दिन में वे समस्या का समाधान कर ले, वरना नोएडा प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें