Noida Authority:गंदगी देख भड़की सीईओ तत्काल की ये कार्रवाई

Noida Authority:नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर औचक निरीक्षण किया। वर्क सर्किल 1,2 और 5 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान काम में लापरवाही मिलने पर 6 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। वही दो ठेकेदारों पर दस लाख का जुर्माना भी लगाया। मालूम हो कि जी-20 के आयोजन को देखते हुए शहर में सौंदर्यकरण साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को डिवेलप किया जा रहा है।

Noida Authority:इसी को देखने के लिए सीईओ निकली थी। वर्क सर्किल 1 में निरीक्षण के दौरान कई सेक्टरों में नालियों की सफाई संतोषजनक नहीं मिली। इस पर 5 लाख का जुर्माना उन्होंने लगाया, साथ ही क्षेत्र के इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। इसी सर्किल में वाहन सड़क पर खड़े पाए गए। संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई इस वजह से वर्क सर्किल एक के वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक को भी प्रतिकूल प्रविष्टि गई।

यह भी पढ़े:Noida News:एमसीडी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी

 

वर्क सर्किल 5 में भी कई सेक्टरों की नालियों की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं मिली। ठेकेदार पर 5 लाख के जुर्माने के अलावा इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रविष्टि गई। सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन तीनों वर्क सर्किलो के निरीक्षण में विकास कार्यों साफ-सफाई सौंदर्यकरण के तहत वॉल पेंटिंग, विलोपित कूड़ा घर थीम पेंटिंग, डेनज के प्लास्टर का काम, सीवर मैनहाॅल रोड के लेवल में करन,े सी एण्ड डी वेस्ट को हटाने के साथ-साथ साइन बोर्ड की पेंटिंग आदि कराने के निर्देश दिए।

 

यहां से शेयर करें