Noida Authority: एसीईओ से मिलकर सेक्टर 117 वासियों ने जताया विरोध, कहा डम्पिंग ग्राउड यहां न बनाऐं

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में सेक्टर-32 में होर्टीकल्चर वेस्ट/कूडा डंपिंग को बन्द करने का निर्णय लिया है और इसे सेक्टर-117 में स्थानांतरित करने की योजना बनाई है, सेक्टर-117 एक घनत्व जनसंख्या वाला सेक्टर है, और जिस स्थान पर सेक्टर-117 में ये कूडा डंपिंग किया जाना है, वो स्थान सेक्टर-119,120,74 की हाई राइजिंग सोसाइटीज के बिल्कुल नजदीक है। जिसके 400-500 मीटर के दायरे में बहुत सारी सोसाइटीज आ रही है, जिससे इन सोसाइटीज में रहने वाले लाखों  निवासी डंपिंग यार्ड के दुष्प्रभाव से चिन्तित है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने नोएडा प्राधिकरण के  मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा डॉ लोकेश एम  व होर्टीकल्चर विभाग की  प्रमुख अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और डंपिंग यार्ड को किसी अन्य जगह जहां रिहाइश ना हो वहां स्थानांतरित करने की मांग की।

प्राधिकरण ने सेक्टर-117 ही क्यों चुना

प्रतिनिधिमंडल सदस्य तेजवीर सिंह ने कहा कि ना जाने क्यों हर बार इस प्रकार के कार्यों के लिए प्राधिकरण सेक्टर-117 को ही क्यों चुनता है, पिछले साल सेक्टर-117 में ऐनिमल सेन्टर प्रस्तावित कर दिया था, जिसे व्यापार जन विरोध के कारण प्राधिकरण को वापस लेना पडा।
निवासी अजय गर्ग ने कहा कि सेक्टर-117 व आस-पास कोई भी खेल मैदान नही है। जिसमें बच्चे खेल सके। कृपया इस स्थान को खेल मैदान के रूप में डवलप किया जाए और हजारों परिवारों के बच्चों को नजदीक में खेलने स्थान उपलब्ध हो सके, सचिव हर्ष मोहन जखमोला ने अवगत कराया कि अन्य लोगो की तरह हमें भी अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिन्ता है यदि प्राधिकरण इसे यहां से पूर्णत: हस्तांतरित नहीं करता तो चाहे हमें कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े। हम पीछे हटने वाले नहीं है। जीवन से बढ़कर कुछ नही है हम सबने यहां इस लिये प्लाट/फ्लैट नहीं लिया था कि प्राधिकरण हमारे प्लॉट के जड में इस प्रकार का डंपिंग यार्ड बनाए।

 

यह भी पढ़े : Noida Crime News: प्लॉट में बने कमरे को तोड़कर कब्जा करने का आरोप, जानिए कैसे करते हैं क़ब्ज़ा

 

 

यहां से शेयर करें