Noida Authority: स्कीम हुई फ्लॉप, 338 फ्लैट के लिए सिर्फ 16 आवेदन

Noida Authority:  नोएडा प्राधिकरण की ओर से निकाली गई फ्लैट की स्कीम एक बार फिर फेल हो गई है। अंतिम तारीख बढ़ाने के बाद भी सिर्फ 16 आवेदन आए हैं, जबकि योजना में 338 फ्लैट हैं। आवेदन का समय फिर से बढ़ाया जाए या नहीं, इसको लेकर प्राधिकरण जल्द फैसला लेगा।

यह भी पढ़े:Greater Noida: सोसाइटी की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रहीं मां-बेटी

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने दो जनवरी 2023 को फ्लैट की योजना लॉन्च की थी। योजना में ड्रॉ और आॅनलाइन बोली, दोनों तरह के फ्लैट हैं। अधिकारियों ने बताया कि 314 फ्लैट को ड्रॉ और 24 फ्लैट का आवंटन आॅनलाइन बोली के जरिए किया जाना है। योजना के मुताबिक 30 जनवरी तक फ्लैट में आवेदन किए जाने थे, लेकिन तय समय में करीब 10 आवेदन आए थे। इसके बाद आवेदन की सीमा बढ़ा दी गई। अब ड्रॉ के जरिए आवंटित होने वाले फ्लैट के लिए आवेदन का समय 21 फरवरी तक कर दिया गया था। तय समय में दोनों श्रेणी के मिलाकर 20 आवेदन आए हैं।

यहां से शेयर करें